नई दिल्ली- देश के अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले पुलवामा अटैक के 5 महीने के अंदर एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए हैं. वही तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर मे केपी रोड पर CRPF के काफिले पर ऑटोमेटिक राइफलों से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर ग्रेनेड फेंके. मुठभेड़ काफी देर तक जारी रही. सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है. इस दौरान सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद और तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के लिए बता दे इस साल 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले पर पूरे देश ने काफी निंदा करते हुए शोक जताया था.