चुनावी हार को स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
नई दिल्ली | सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई। एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के 51 सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की गुजारिश की. लेकिन राहुल गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े रहे।
राहुल हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से साफ कहा है कि अब वह कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहते. पार्टी को उनका रिप्लेसमेंट जल्द देखना पड़ेगा.
अध्यक्ष की रेस में ये नाम हैं शामिल
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष की रेस में पहला नाम अशोक गहलोत , सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सचिन पायलट का नाम भी विचार किया जा रहा है.
कांग्रेस के सांसदों ने यह दलील दी कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है, लेकिन राहुल गाँधी ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि वह यह जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.